सीवान, अगस्त 1 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के खेढ़वां गांव में खेढ़वां माई नाम से प्रसिद्ध देवी स्थल पर हर वर्ष सावन महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी के बाद वाले शुक्रवार अथवा सोमवार को होने वाले पूजा एवं इस अवसर पर लगने वाले भव्य मेले को लेकर ग्रामीण भक्तगण उत्साहपूर्वक तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई हैं। यह मेला भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर पश्चिम, महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय से 18 किलोमीटर पूरब, बसंतपुर थाना मुख्यालय से 3 किलोमीटर दक्षिण तथा मोरा बाजार से 6 किलोमीटर उतर अवस्थित है। इस वर्ष यह पूजा शुक्रवार पहली अगस्त को आयोजित हो रही है। इस दिन देवी स्थल परिसर से लेकर करीब एक किलोमीटर की परिधि के दायरे में मेला का आयोजन होता है। यहां दूर- दूर से देवी के भक्त माता की पूजा करने एव...