मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता भगवानपुर हाईस्कूल परिसर में पंचायत भवन बनाने पर रोक लगा दी गई है। डीएम के आदेश पर शुक्रवार को डीईओ स्कूल में पहुंचे। हेडमास्टर ने डीएम के जनता दरबार में इसकी शिकायत की थी। हेडमास्टर ने बताया था कि स्कूल परिसर में पंचायत भवन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। शिकायत पर डीएम ने डीईओ को स्कूल में जाकर वस्तुस्थिति देखने का निर्देश दिया। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल के पास लगभग एक एकड़ जमीन है। एक ही परिसर में मिडिल और हाईस्कूल चल रहे हैं। स्कूल परिसर में पंचायत भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर टीम पहुंची थी। इस पर रोक लगा दी गई है। अब स्कूल परिसर में पंचायत भवन नहीं बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...