मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के भगवानपुर हाईस्कूल के आसपास स्मैक बिक्री का गिरोह चला रहे यादव नगर निवासी तूफानी राय के पुत्र सन्नी कुमार के खिलाफ कोर्ट ने रेड वारंट जारी किया है। उसे विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने स्मैक धंधे के मामले में स्थाई रूप से फरार घोषित कर दिया है। सन्नी जमानत पर जेल से छूटने के बाद लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हुआ है। उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की आदेश भी जारी है। सदर थाने की पुलिस न तो सन्नी की तलाश कर पा रही है और न ही उसकी कुर्की जब्त कर रही है। स्थानीय सूत्रों की माने तो सन्नी अब भी इलाके में सक्रिय है। सदर थाना के तत्कालीन थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने सन्नी और उसके साथी पारू थाना के दुखन सरैया गांव निवासी प्रकाश कुमार को रेवा रोड में यादव नगर के पास स्मैक के साथ 27 जनवरी 20...