मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के भगवानपुर स्थित पश्चिमी विद्युत अनुमंडल के पश्चिमी सब डिविजन सहायक विद्युत अभियंता के कार्यालय में आग लग गयी। सोमवार की देर रात बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने की घटना हुई। इसमें कार्यालय में रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर नष्ट हो गयीं। इसका आकलन विद्युत कंपनी की ओर से किया जा रहा है। बताया जाता है कि लाखों रुपये के कंप्यूटर सिस्टम, फर्नीचर और अन्य उपकरण जले हैं। कार्यालय की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड की सजगता से बड़ा हादसा रोक लिया गया। मंगलवार की दोपहर को सिविल विद्युत इंजीनियर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंगलवार को पश्चिमी सब डिविजन में किसी प्रकार का काम नहीं हो सका। दो दर्जन से अधिक लोग बगैर काम कराये वापस लौट गये। इधर, विद्युत उपभोक्ता मंच के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि इस आगजनी ...