देहरादून, दिसम्बर 20 -- भगवानपुर। 17 दिसंबर को क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से एक युवती और वृद्ध महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दोनों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर में बताया कि रात के समय उनकी 18 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गई। इसके बाद परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। दूसरी तरफ भगवानपुर निवासी अमित कुमार ने भी अपनी 70 वर्षीय माता विमला देवी के बिना बताएं कहीं चले जाने की बात कही है। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...