बहराइच, दिसम्बर 20 -- तेजवापुर, संवाददाता। महसी विधानसभा क्षेत्र के बहराइच - सीतापुर मार्ग के चैनेज 22.800 से 28.200 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए शासन ने 3114.22 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बहराइच-सीतापुर हाईवे स्थित चहलारी घाट पुल तक सात मीटर चौड़ी सड़क थी। इससे राहगीरों को समस्या हो रही थी। जिसको लेकर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने शासन को स्टीमेट बनाकर भेजा। शासन ने हाईवे के 22.800 से 28.200 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 3114.22 रुपए स्वीकृत किए। निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। आपको बता दें कि बहराइच - सीतापुर मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आना रहता है।...