सीवान, मई 6 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बसे देख अस्पताल प्रशासन ने थाने को सूचना देकर सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी को बुला लिया। बताया जाता है कि रामपुर कोठी गांव के गणेश शर्मा की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया। जन्म होने पर पता चला कि शिशु ने कचरा पी लिया है, इससे उसकी हालत नाजुक होते देख महिला स्वास्थ्यकर्मी बच्चे को बचाने में जुट गई। इसी बीच किसी ने ऑक्सीजन की कमी के कारण नवजात के मरने की अफवाह फैला दी। जैसे ही, परिजनों को यह सूचना मिली अस्पताल पहुंच जमकर बवाल काटने लगे और नवजात को अपने साथ लेकर चले गए। हालांकि, कुछ देर बाद परिजन नवजात के जिंदा होने की बात कहते हुए लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर व मह...