सीवान, सितम्बर 2 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर व सकरी दोनों जगहों में एक साथ 2 व 3 सितंबर मंगलवार व बुधवार को महावीरी अखाड़ा मेला आयोजित होने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेले के पहले दिन मंगलवार की रात में अखाड़ा का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। दूसरे दिन बुधवार को मेला का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर हर साल भादो महीने के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को हनुमान जी की पूजा अर्चना कर अखाड़ा निकालने व दूसरे दिन मेला के आयोजन की परंपरा रही है। इस अवसर पर महावीर जी की मूर्ति के साथ काफी संख्या में लोग अखाड़ा जुलूस में शामिल होते हैं। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर कॉलेज व सकरी में शनिचरा स्थान शंकरपुर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। भगवानपुर कॉलेज में भगवानपुर व रामपुर के अख...