भभुआ, नवम्बर 23 -- सड़क की परत उखड़ जाने और गड्ढे उभर आने से राह तय करना मुश्किल रोहतास जिले के गुप्ताधाम से भी इसी पथ से मुंडेश्वरी आते हैं तीर्थयात्री (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। दो प्रखंडों को जोड़नेवाली महत्वपूर्ण सड़क बदहाल हो गई है। कई जगहों पर सड़क की उपरी परत उखड़ गई है। गिट्टी हट जाने से कमजोर हुई सड़क में सैकड़ों गड्ढे उभर आए हैं। यह सड़क रामपुर और भगवानपुर प्रखंडों को जोड़ती है। इस पथ का उपयोग न सिर्फ उक्त दो प्रखंड बल्कि रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के लोग भी करते हैं। लेकिन, सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि इसपर वाहन लेकर चलने में हादसे की आशंका बनी रहती है। बताया गया है कि इस सड़क का आधा हिस्सा रामपुर और आधा हिस्सा भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में पड़ता है। इस पथ से कम्हारी, दुल्हपुर, अरारी, देउरा, घोसा, सिंघी, सूंढ़, खजुरा, सोनवर्षा, मझिआंव...