बिजनौर, नवम्बर 23 -- ग्राम भगवानपुर रैनी के पास बुढ्ढी रामगंगा पुल के समीप दिनदहाड़े दो शीशम और एक सीरस के पेड़ काट लिए गए, लेकिन वन सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचने की जरूरत तक नहीं समझी। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद ही वन विभाग हरकत में आया और कटे हुए पेड़ों की लकड़ी को वन चौकी भेजने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। सूत्रों का कहना है कि भगवानपुर रैनी क्षेत्र में सरकारी पेड़ों की चोरी कोई नई बात नहीं है। ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि इस अवैध गतिविधि में वन विभाग के कुछ कर्मचारी भी शामिल रहते हैं, जिसके कारण पेड़ कटाई का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच दरिया रफैतपुर और भगवानपुर के बीच बन रही सड़क को वन विभाग के एक अधिकारी ने अचानक यह कहते हुए रुकवा दिया कि जंगल में सड़क नहीं बनाई जा सकती और पेड़ों की कटाई सड़क निर्माण करने वालों न...