रुडकी, दिसम्बर 24 -- भगवानपुर, संवाददाता। बिजली चोरी की सूचना पर ऊर्जा निगम की टीम ने बुधवार को कई गांवों में छापेमारी 30 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। साथ ही अवैध रूप से लगाए गए केबल जब्त किए हैं। इस दौरान ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ऊर्जा निगम की ओर से दोषियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर ऊर्जा निगम की टीम ने करौंदी, किशनपुर और बिनारसी सहित आसपास के गांवों में छापेमारी शुरू की। अचानक पहुंची टीम को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग एक-दूसरे को फोन कर टीम की सूचना देते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...