हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थानान्तर्गत किरतपुर पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस 2513 बोतल कफ सिरप (कोडिंग युक्त) से लदा एक कार जप्त कर लिया। मामले की प्राथमिकी एसआई अवधेश कुमार के लिखित बयान पर कांड संख्या 226/25 के तहत दर्ज की गई है। दर्ज मामले में कहा गया की गश्ती के दौरान सूचना मिली की एनएच-22 पर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पेट्रोल पंप के समीप एक उजले रंग का कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और कार के अंदर बोरा में कुल समान रखा है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच विधिवत कार का तलासी ली गई तो कार में रखे बोरा में 2513 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ। कफ सिरप सहित कार को जप्त कर लिया गया। ज्ञात हो की उक्त कफ सिरप एनडीपीएस एक्ट के तहत भंडारण एवं परिवहन करना संज्ञेय अपराध है। दर्ज मामले में कार चालक ...