रुडकी, जनवरी 29 -- मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली की सिकरौड़ा गांव के जंगल में कुछ लोग मांस का कटान कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस को मौके पर आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से करीब 200 किलो प्रतिबंधित मांस और काटन उपकरण बरामद किए। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि फरार फरमान, समीर, साहिल और फईम निवासी सिकरौड़ा थाना भगवानपुर के खिलाफ गोवंश अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...