मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर पुलिस ने बुधवार की रात भगवानपुर नंदपुरी गाछी में छापेमारी कर 20 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है। मौके पर एक धंधेबाज को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि चार धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने पांचों धंधेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार धंधेबाज सूरज कुमार को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम फरार धंधेबाज नंदपुरी निवासी मनोज राय के पुत्र राहुल कुमार, श्यामबाबू राय के पुत्र सुमन कुमार, भूइल राय के पुत्र राजा कुमार और कांटी थाना के चैनपुर निवासी सुकन साह के पुत्र विकास कुमार की तलाश में छापेमारी कर रही है। चारों फरार धंधेबाज स्थानीय दबंग परिवार के बताए जा रहे हैं। एएसआई हरीश कुमार सिंह ने एफआईआर में कहा है कि वह गश्त पर थे तो एक स्कूटी सवार ...