रुडकी, नवम्बर 23 -- पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात पुलिस मनुबास जाने वाले रास्ते पर पहुंची वहां पर एक युवक संदिग्ध खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। उसे पकड़कर तलाशी के दौरान युवक के पास से 113 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम नसीम निवासी कलियर निकट स्टेट बैंक कॉलोनी कलियर बताया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...