हाजीपुर, अप्रैल 11 -- भगवानपुर । संवाद सूत्र उड़िसा से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को भगवानपुर थाना पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर जितेंद्र कुमार पिता सुनिल महतो, अमित कुमार पिता स्व. किशुन राय भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही शाहमियां रोहुआ गांव निवासी बताए गए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों युवक उड़िसा स्टेशन से गांजा लेकर ट्रेन से हाजीपुर आए थे और हाजीपुर से ऑटो से भगवानपुर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक पिठ्ठू बैग लेकर तेजी से चल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ थाना क्षेत्र के बांथु मोड़ के पास पहुंची। पुलिस ने देखा कि दोनों तस्कर भागने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया। इस दौरान कानूनी प्रक्रिया कर...