रुडकी, फरवरी 26 -- क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में बुधवार सुबह से पूजा अर्चना करने वाले शिव भक्तों की लाइन लगी रही। भक्तों ने जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। मंगलवार रात ही भगवानपुर, रायपुर, हाल्लुमजरा, अकबरपुर कालसो, रायपुर, समेत सभी गांव में मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया दिया गया था। बुधवार सुबह से ही मंदिर बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। मंदिरों के बाहर तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। इस दौरान कुछ जगहों पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे भी शिव के रंग में रंगे रहे। मां चूड़ामणि देवी मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि मां चूड़ामणि मंदिर में जलाभिषेक के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...