रुडकी, सितम्बर 19 -- कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। साथ ही कई दिव्यांगजनों ने प्रमाणपत्र हेतु आवेदन भी किए। कार्यक्रम का उद्घाटन माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामवीर सैनी और नगर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार ने संयुक्त रूप से किया। अभियान के तहत 100 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 680 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण औ...