सीवान, नवम्बर 19 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में मंगलवार को पटना जिले से पहुंचे 30 किसानों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण आत्मा पटना द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है। इसमें पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों को कृषि के आधुनिक, टिकाऊ और जलवायु आधारित तरीकों से अवगत कराया जाएगा। वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित होगा। पहले सत्र में विशेषज्ञ वैज्ञानिक संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी देंगे, जबकि दूसरे सत्र में किसानों को नवाचार अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों के खेतों का...