भभुआ, दिसम्बर 3 -- वर्ष 1975 में सिंचाई विभाग के बने पुल से हो रहे ओवरलोडेड हैवी वाहन पथ निर्माण विभाग ने मंदिर के पास पुल कमजोर होने का लगाया चेतावनी बोर्ड (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। वर्ष 1975 में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए पुल के पूर्वी हिस्से में दरार आ गई है। फिर भी इस पुल से हैवी वाहन का परिचालन हो रहा है। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। हालांकि पथ निर्माण विभाग ने वहां हनुमान मंदि के पास पुल कमजोर होने का चेतावनी बोर्ड लगाकर अपने दायित्व का इतिश्री कर लिया है। यह पुल प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर स्थित चौक के पास है। भभुआ-अधौरा मुख्य पथ पर इस पुल के होने की वजह से इससे होकर रोजाना ओवरलोडेड मालवाहक वाहन पार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल से यात्री बस के अलावा मिट्टी लदे ओवरलोडेड हाइवा और 10 चक्का वाले ट्रक भी आ-जा रहे ह...