सीवान, जुलाई 10 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के आह्वान पर बुधवार को आयोजित बिहार बंद का भगवानपुर में मिलाजुला असर देखने को मिला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यालय के माता मनोकामना मंदिर के सामने एनएच 331 को जाम कर प्रदर्शन किया। इससे गाड़ियों का आवागमन बंद रहा और सड़क पर गाड़ियों की लाइन गई। वहीं बाजार की दुकानें आम दिनों की तरह खुली रहीं। हालांकि बंद के आह्वान से बाजार में ग्राहक कम दिखाई दिए। वहीं थोड़ी देर के लिए कुछेक दुकानें बंद रहीं। महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। मुख्यालय बाजार में माता मनोकामना मंदिर के पास महागठबंधन समर्थकों ने एनएच 331 पर नारेबाजी करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया। बंद स...