रुडकी, अक्टूबर 8 -- क्षेत्र में पांच अक्तूबर की रात को सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। किशनपुर गांव निवासी आजम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 अक्तूबर को उन्होंने पुहाना में फैक्ट्री के समीप अपना ट्रक खड़ा किया था। कुछ समय बाद वह मौके पर पहुंचा तो ट्रक वहां से गायब था। पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...