सीवान, नवम्बर 11 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदा पंचायत के माड़र मठिया के समीप रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में माड़र गांव के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान माड़र गांव निवासी स्वर्गीय देवराज महतो के 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। घर लौटते वक्त हुआ हादसा ग्रामीणों ने बताया कि धर्मेंद्र रविवार की शाम किसी काम से अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान माड़र मठिया के समीप किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, धर्मेंद्र ने द...