मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक के पास में बदमाश ने युवक गोविंद कुमार का मोबाइल झपट लिया। इसके बाद उसके मोबाइल से 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया। मामला 26 जनवरी का है। उसने सदर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह मूलरूप से मनियारी थाना के मुरादपुर गांव का रहने वाला है। 26 जनवरी सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच पटना से आते समय उसने ट्रेन में ही अपने यूपीआई से ट्रांजेक्शन किया था। इसको बगल में बैठे एक लड़के ने देख लिया था। वह जब बस पकड़ने के लिए भगवानपुर चौक पर आया तो वह लड़का भी उसके पीछे पहुंचा। गोविंद ने उसपर उसका मोबाइल झपट लेने का शक जताया है। उसने सदर थाने के साथ साइबर थाने में भी आवेदन दिया। घटना के बाद जब उसने अपना खाता चेक किया तो मालूम हुआ कि उसके खा...