सुपौल, जून 27 -- वीरपुर, एक संवाददाता पंचायत उप चुनाव में बसंतपुर प्रखंड की भगवानपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए नामांकन दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चह्नि भी जारी कर दिया गया है। प्रत्याशियों में रामचंद्र पासवान, गीता देवी, गणेश पासवान, जय प्रकाश पासवान व चंदन राम शामिल हैं। इस बाबत बीडीओ सह नर्विाची पदाधिकारी सुजीत कुमार मश्रिा ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चह्नि आवंटित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...