हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- भगवानपुर, संवाद सूत्र। भगवानपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात विभिन्न गांव में छापेमारी कर 232 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर धर्मेंद्र कुमार पिता राम नरेश सिंह बांथु गांव निवासी बताया गया है। जबकी अन्य मामले में गिरफ्तार धीरज पासवान पिता विशु पासवान एवं जय कुमार पासवान पिता स्व.सुखदेव पासवान किरतपुर राजाराम,अजीत सहनी पिता विलास सहनी चकभुआ, मो.सिराज अंसारी पिता मो रसीद चकफतुला हुसेना आदि निवासी शामिल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया की विभिन्न मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। भगवानपुर-02-मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार तस्कर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...