रुडकी, नवम्बर 20 -- ब्लॉक भगवानपुर की बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समितियों में गुरुवार को सभापति और उपसभापति पदों का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मनोनीत और निर्वाचित हुए पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। डाडा जलालपुर किसान सेवा सहकारी समिति में ममता देवी को सभापति तथा शाहनवाज को उपसभापति चुना गया। भगवानपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में सभापति पद पर साक्षी और उपसभापति पद पर रविंद्र कुमार चुने गए। खेलपुर समिति में फरीदा को सभापति और अजरूद्दीन को उपसभापति, खेडी शिकहोपुर समिति में राव सफात सभापति, मासूक उपसभापति बने। तेज्जुपुर समिति में सतीश कुमार को सभापति और कुलदीप को उपसभापति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति हबीबपुर निवादा में ओमवती सभापति और कुसुम लता उपसभ...