हाजीपुर, जनवरी 19 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। रामपुर बखरा गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एवं लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा भगवानपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। एक पक्ष रंजीत सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है की मैं रोजगार के लिए दुसरे प्रदेश में रहता हुं,घर में वृद्ध माता-पिता रहते है। तीन दिन पूर्व ही मेरी पत्नी और एक पुत्र घर आया था। जमीन विवाद को लेकर पड़ोस के ही नागेश्वर प्रसाद सिंह आदि मेरे घर पर चढ़कर गाली ग्लौज करते है मारपीट करने का प्रयास किया। बचाव के लिए मेरे परिवार ने डायल 112 पुलिस को फोन किया। पुलिस आकर समझा बुझाकर और पुन: विवाद नहीं करने की हिदायत देकर चली गई। उसके बाद उक्त लोगों ने जान मारने की नियत से धारदार हथियार से मेरी पत्नी और पुत्र पर हमला कर...