सुपौल, जून 28 -- भगवानपुर में बनेगा सामुदायिक भवन, विभाग को भेजा प्रस्ताव 20 सूत्री की बैठक में उठा पीडीएस डीलर की मनमानी का मुद्दा अलग-अलग विभाग के प्रतिनिधियों ने कार्यों की दी जानकारी वीरपुर, एक संवाददाता बसंतपुर प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की दूसरी बैठक शुक्रवार को टीसीपी भवन में समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मेहता की अध्यक्षता में व बीडीओ बसंतपुर सुजीत कुमार मश्रिा की उपस्थिति में हई। बैठक में सदस्य अभय जैन ने जन वितरण प्रणाली डीलरों द्वारा बरती जा रही मनमानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत 98 जन वितरण प्रणाली की दुकान हैं। डीलर उपभोक्ताओं से अंगूठा तो अभी ले लेते हैं, लेकिन अनाज 15 दिन बाद देते हैं। इससे गरीब उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। इस पर एमओ विनय कुमार ने कहा कि ऐसा कोई डीलर कर रहा तो गलत ह...