रुडकी, नवम्बर 24 -- उप जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पंचायत प्रशासन की टीम ने सोमवार को फैक्ट्री गेटों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अंकित राणा और खंड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य के नेतृत्व में टीम ने भगवानपुर से मंडावर हाईवे तक निरीक्षण किया। टीम ने हाईवे के दोनों ओर फैला कूड़ा-कचरा, गंदगी तथा फैक्ट्री संचालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण का सर्वे कर सूची तैयार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...