जहानाबाद, फरवरी 2 -- वृंदावन से आये पंडित शिव श्याम जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा कथा श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ हुलासगंज, निज संवाददाता। भगवानपुर में नवनिर्मित सूर्य-मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन आस पास के गांवों के साथ साथ दूर दूर से श्रोताओं की भीड़ जुटने लगी है। मेलामय हो चुके यज्ञस्थली पर आयोजकों द्वारा बेहतर ईंतजामात भी किये जा रहे हैं। कथा के तीसरे दिन वृंदावन से आये कथावाचक पंडित शिव श्याम जी महाराज ने चंद्रमा को श्राप व दक्ष यज्ञ विध्वंस की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि राजा दक्ष प्रजापति ने यज्ञ का आयोजन किया तो उन्होंने भगवान शिव को छोड़ सभी को आमंत्रित किया। तब देवी सती ने कहा कि पिता ने यज्ञ में नहीं बुलाया तो क्या हुआ। वे अपने पिता के घर बिना ब...