सीवान, सितम्बर 29 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम आदित्य प्रकाश एवं एसपी मनोज तिवारी के निर्देश क्षेत्र के पूजा पंडालों एवं चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों को तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के 41 स्थानों पर पूजा आयोजित करने का लाइसेंस लेने वाले पूजा पंडालों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया है। थाना में बीडीओ कुमार विशाल एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह सुरक्षित, भगवानपुर बाजार में सीओ धीरज कुमार पांडेय एवं एसआई सत्यनारायण मंडल, सारीपट्टी में राजस्व अधिकारी निवेदिता त्रिपाठी एवं पीएसआई छपित कुमार चौबे, थाना मोड़ में पीएसआ...