सीवान, मार्च 6 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। होली से पहले भगवानपुर हाट पुलिस को शराब बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। होली के अवसर पर बेंचने के लिए ले जाए जा रहे 142 कार्टन अंग्रेजी शराब को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। मंगलवार को रात्रि गश्ती में निकली पुलिस बुधवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसमें थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, पुअनि अवधेश सिंह व पुलिस व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इसी दौरान सुबह करीब सवा तीन बजे पुलिस को देख तेजी से आ रहा एक पिकअप गाड़ी मशरख रोड की तरफ भागने लगा। यह देखकर शक होने पर उसका पीछा किया गया तो वह हसनपुरा बाजार से थोड़ा आगे मुख्य सड़क के पास गाड़ी को छोड़कर उसका ड्राइवर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग गया। पिकअप गाड़ी को चेक करने पर तो उसपर सड़े - गले गोभी एव...