रुडकी, अक्टूबर 4 -- पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग आने से कस्बे के पशुपालक परेशान है। पशुओं में बढ़ते रोग को देखते हुए विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। बरसात समाप्त होने के साथ ही पशु खुरपका और मुंहपका रोग की चपेट में आ रहे हैं। पशु सही तरीके से चारा भी नहीं खा पा रहे हैं। इधर, पशु स्वास्थ्य विभाग ने सिकरोड़ा पशु चिकित्सालय के प्रभारी मायामित सैनी के नेतृत्व में गठित की है जो पशुओं में आए रोगों की पहचान कर रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चला रही है। मायामित सैनी ने बताया कि अभियान के तहत पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। 140 पशुओं को वैक्सीन भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी गांवों में अभियान चलाकर पशुओं को वैक्सीन दी जाएगी। मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी भारत सिंह, संदीप कुमार, गुलशन, वैक्सीनेटर गोकरण, इस्लाम आदि मौजू...