हाजीपुर, सितम्बर 27 -- भगवानपुर, संवाद सूत्र। भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर घटनास्थल पर पहुंची,पुलिस ने छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। और आरोपी नाबालिग को अपने अभिरक्षा में ले लिया। पीड़ित छात्रा और आरोपी दोनों नाबालिग है। और दोनों के घर के बीच करीब 500 मीटर की दूरी है। घटना बीते शुक्रवार की देर शाम का बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ-2 गोपाल मंडल मौके पर पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी लिए। घटना की गहन जांच पड़ताल के फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया था। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर...