रुडकी, फरवरी 13 -- क्षेत्र में गोकशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले छह माह में 15 से अधिक मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें करीब 20 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिकरौदा गांव से तीन जुलाई को 210 कुंतल प्रतिबंधित मांस पुलिस ने बरामद किए थे। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। 16 जुलाई को गोकशी की सूचना पर पुलिस को मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने दो पशुओं को बचा लिया था। 16 अगस्त को हसनपुर मदनपुर के जंगल में गोवंश के अवशेष पाये गए। फिर 27 अगस्त को हसनावाला पल के समीप से 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अलावा दो फरवरी को सिकंदरपुर गांव से 150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण न...