भभुआ, अक्टूबर 3 -- पूजा पंडालों में देर रात तक दर्शन-पूजन के लिए आते-जाते रहे श्रद्धालु (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में गुरुवार को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन- पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रखंड मुख्यालय के जगन्नाथ जी मंदिर बागीचा, जगन्नाथ जी मंदिर, चतुर्भुजी नाथ चौक, राजा चौक, इमाम चौक, शक्ति नगर चौक, दक्षिण टोली हनुमान जी मंदिर चौक के अलावा कसेर, बसंतपुर, राधाखांड़, गोबरछ आदि गांवों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। पूजा समिति के वोलेंटियर भक्तों की सेवा में जुटे थे। पूजा पंडालों में भ्रमण कर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, बसपा नेता आलोक कुमार सिंह, मुखिया उमेश दुबे, पूर्व मुखिया निर्मल यादव, जदयू प्रखंड अ...