मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाने के भगवानपुर मे सात दिनों पहले दो दबंग गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद दोनों गुटों में फिर से भिड़ंत की स्थिति बन रही है। इसको लेकर बड़ी वारदात की आशंका पर पुलिस अलर्ट है। दोनों गुट के दबंगों की एक-एक गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है। दोनों दबंगों का जुड़ाव उत्तर बिहार में सक्रिय बड़े आपराधिक गिरोह से बताया जा रहा है। सदर थाने के भगवानपुर चौक पर 11 बजे रात में सात दिनों पहले दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट हुई थी। एक साथ 20 से 25 युवा दोनों ओर से भिड़े थे। इसमें कई हिस्ट्री शीटर भी थे। मारपीट की सूचना पर जब सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकांश लोग मौके से भाग गए, एक दबंग को पुलिस ने थाने पर लाया, लेकिन कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया तो उसे अहले सुबह थाने से छोड़ दिया गया था। पुल...