भभुआ, जुलाई 15 -- खेलकूद, कला, ब्रेललिपि के अभ्यास के साथ शारीरिक व बौद्धिक विकास करेंगे (युवा पेज) भगवानपुर, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बाइट भवन में मंगलवार से दृष्टि बाधित बच्चों का 90 दिवसीय आवासीय 'स्पर्श शुरू हुआ। इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन, दृष्टि दिव्यांग बालक अक्षय कुमार, चंद्रभूषण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन समावेशी शिक्षा के संभाग प्रभारी हरि नारायण ओझा ने किया। प्रशिक्षण में जिले के चिन्हित 25 दृष्टिबाधित बच्चों काा प्रशिक्षण के माध्यम से खेलकूद, कला, ब्रेललिपि का अभ्यास कराने के साथ इनके शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता को विकसित किया जाएगा। संभाग प्रभारी द्वारा 90 दिवसीय प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला गय...