देहरादून, दिसम्बर 14 -- रुड़की। भगवानपुर कस्बे में टेलीकॉम दुकान संचालक पर जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 11 दिसंबर की रात दुकान बंद कर घर लौट रहे मरगूब उर्फ भूरा, निवासी मखननपुर पर घर के समीप अज्ञात बाइक सवारों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने फायर भी झोंका, जिससे वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित के साले नावेद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...