भभुआ, अगस्त 9 -- भगवानपुर पंचायत के 13 वार्डों की सफाई के लिए 26 कर्मी हैं कार्यरत अब रास्ते में पसरने लगा है कचरे का ढेर, दुर्गंध से घरों में बैठना मुश्किल (पेज चार की बॉटम खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय पंचायत के विभिन्न गांवों के वार्डों में कचरा उठाव का काम बंद हो गया है, जिससे न सिर्फ गली-मुहाने पर कचरे का अंबार लग गया है, बल्कि उसमें से निकलनेवाली दुर्गंध से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। घरों में बैठकर भोजन करना मुश्किल हो गया है। हवा हवा मारती है तो परेशानी और बढ़ जाती है। जब बारिश होने के बाद कचरा पानी से भींगता और धूप निकलती है, तब उसमें से दुर्गंध ज्यादा निकलती है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। अब तो कचरा पसरकर रास्ते में आने लगा है। इसी कचरे से होकर लोग आ-जा रहे हैं। मंदिर के पास भी कचरा जमा है। बताया गया है कि भगवानपु...