मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- भगवानपुर में ट्रेन से कटकर बैंक पीओ दो सगी बहनों की मौत मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र में भगवानपुर ओवरब्रिज के पास सोमवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बैंक पीओ थीं। बड़ी बहन कुमारी स्वाति साह (28) मुजफ्फरपुर में गोबरसही स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और छोटी बहन कुमारी सुरुचि साह (26) एसबीआई की पंकज मार्केट शाखा में पोस्टेड थी। दोनों दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी से मुजफ्फरपुर आ रही थीं। दोनों पटना के दानापुर के शांति नगर बीबीगंज निवासी शिक्षक शंकर साह की पुत्री थी। स्वाति की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। उसके पति मधुबनी के अलपुरा के निवासी पियूष कुमार झा रक्षा मंत्रालय में साइंटिफिक अफसर के पद पर दिल्ली में कार्यरत हैं। सुरुचि की भी शादी पटना में ही तय थी। विवाह की ति...