भभुआ, फरवरी 13 -- महिला-पुरुषों ने रथ का आरती-पूजन कर दान स्वरूप वस्तुएं दी बिहार भ्रमण के दौरान भगवानपुर में पहुंचा अखंड ज्योति कलश रथ (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित चतुर्भुज चौक पर गुरुवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बिहार भ्रमण पर निकली अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची। स्थानीय श्रद्धालुओं ने उसपर सवार लोगों का स्वागत किया, जिसमें महिला, पुरुष, युवा व युवती शामिल थी। इस दौरान कलश रथ का पूजन कर आरती की गई। भक्तों ने दान स्वरूप फूलमाला और अन्य वस्तुएं दी। शांतिकुंज हरिद्वार से रथ लेकर आए रमेश विद्यार्थी ने बताया कि यह अखंड ज्योति वर्ष 1926 से प्रचलित है, जो परम वंदिनी माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रज्वलित हो रही है। इसका उद्देश्य लोगों तक गायत्री मंत्र का प्रचार-प्रसार करना है...