भभुआ, जुलाई 2 -- कचरा से नाली जाम रहने से बारिश होने पर गलियों में बहता था पानी राहगीरों व वाहन चालकों को आने-जाने में झेलनी पड़ती थी परेशानी (हिन्दुस्तान असर) भगवानपुर, एक संवाददाता। जाम नालियों की उड़ाही करने के लिए बुधवार को स्वच्छता कर्मी प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर गांव की गलियों में पहुंचे और फरसा, बेलचा, तगाड़ी से नालियों का कचरा निकालने लगे। निकाले गए कचरा को सूखने के बाद उठाव करने के बजाय तत्काल ट्रैक्टर पर लोड किया और गांव से बाहर ठिकाना लगाया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा इस समस्या को लेकर कई दिनों तक खबर छापी गई। मंगलवार को भी बोले भभुआ कॉलम में 'अपशिष्ट इकाई में कचरे का निस्तारण नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर द्वारा मुखिया, पंचायत सचिव व स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक...