भभुआ, जुलाई 11 -- विश्व जनसंख्या दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम में लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपाय बताए गए (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ द्वारा 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या नियंत्रण स्थिरिता पखवाड़ा की शुरुआत की। विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को जनसंख्या स्थिरीकरण, स्वस्थ परिवार और समग्र विकास के महत्व के प्रति जागरूक करना है। परिवार नियोजन सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना इसका अहम हिस्सा रहा। परिवार नियोजन के स्थायी पुरुष नसबंदी, महिला बन्ध्याकरण तथा अस्थायी माला-एन, छाया, कंडोम, अंतरा, आईयूसीडी आदि के उपायों की जानकारी दी गई। स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु और समृद्ध परिवार की अव...