भभुआ, मई 14 -- ऐसे चापाकलों की पीएचईडी न मरम्मत कर रहा और न उखाड़गाड़ राहगीरों व आसपास के लोगों को ऐसे चापाकल से नहीं मिल रहा पानी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के विभिन्न वार्डों में कई ऐसे चापाकल हैं, जो विशेष मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हैं। ऐसे चापाकलों के अवशेष जंग खाकर नष्ट हो रहे हैं। इन चापाकलों की पीएचईडी न मरम्मत करा रहा है और न उखाड़गाड़ प्रक्रिया के तहत दूसरा चापाकल गड़वा रहा है। इस कारण स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को परेशानी हो रही है। जिनके घरों में समरसेबल लगे हैं, उनका काम तो चल जा रहा है, पर जिनके घरों में यह सुविधा नहीं है, वह सार्वजनिक चापाकल के पानी पर ही निर्भर रहते हैं। बताया गया है कि वर्ष 2011 में पंचायत योजना की राशि से छोटे मुंडे वाले करीब 10 चापाकल गाड़े गए थे। इनमें अधिकतर चापाकल व...