भभुआ, फरवरी 7 -- वर्ष 1994 में जब प्रखंड का दर्जा मिला तब रामपुर से भगवानपुर में शिफ्ट नहीं जा सका चकबंदी कार्यालय, दस किमी. है दूर प्रखंड पंचायत समिति की पहली बैठक में प्रस्ताव पास करने पर भी नहीं हुआ संभव दफ्तर में अधिकारी या कर्मियों से मुलाकात नहीं होने पर निराश लौट जाते हैं किसान (पेज चार की लीड खबर) भगवानपुर/रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर में चकबंदी कार्यालय नहीं है। भगवानपुर के रैयतों का कामकाज रामपुर प्रखंड के चकबंदी कार्यालय से होता है। भगवानपुर से रामपुर की दूरी 10 किमी. है। भूमि सर्वे को लेकर अपनी जमीन के अभिलेखों को दुरूस्त कराने के लिए किसानों की दौड़ इस दफ्तर में बढ़ गई है। अगर चकबंदी कार्यालय के अधिकारी व कर्मी से मुलाकात हो गई तब तो ठीक, अन्यथा किसानों को निराश होकर लौट जाना पड़ता है। ऐसे में उनका पूरे दिन का ...