रुडकी, मई 29 -- सर्विस मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से गुरुवार को कस्बे में जाम लगा रहा। कस्बे के साथ हाइवे और मुख्य बाजारों में जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी की वजह से दोपहिया वाहन चालक मार्ग पर परेशान दिखे। पुलिस ने कुछ देर बाद जाम खुलवाया। गुरुवार को भगवानपुर में सर्विस मार्ग पर निर्माण कार्य चलने की वजह से एक साइड से यातायात बंद कर दिया। इसके बाद दूसरी साइड पर वाहनों का दबाव बढ़ने से सर्विस मार्ग, हाइवे और कस्बे में जाम की स्थिति बन गई। आसपास कई स्थानों पर जाम लगने की वजह से लोगों को मिनटों का सफर पूरा करने में घंटों का समय लगा। राहगीर सुमित, अनूप सिंह, अंकित आदि ने बताया कि दोपहर के समय जाम लगने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...