हापुड़, जुलाई 16 -- क्षेत्र के गांव भगवानपुर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आबादी क्षेत्र के बीच स्थित एक पुराने कुएं में ग्रामीणों को किसी जंगली जानवर के बच्चे के होने की सूचना मिली। पहले लोगों ने उसे तेंदुए का बच्चा समझ लिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और मौके का जायजा किया। वन विभाग द्वारा जांच के बाद स्पष्ट किया गया कि कुएं में जो जानवर है, वह तेंदुए का नहीं बल्कि जंगली बिल्ली का बच्चा है। इसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने बड़ी सावधानी से उसे बाहर निकाला और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में राहत की सांस ली। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल तो कम हुआ, लेकिन लोग अब भी सतर्क हैं। ग्रामीणो...