मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवानपुर और गोबरसही के बीच शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर एनएच पर पलट गया। हादसे में चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया गया कि ऑटो भगवानपुर से रामदयालु की ओर जा रहा था। ऑटो पर पांच यात्री बैठे थे। सदर थाना से आगे बढ़ते ही ओवरटेक करने में अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के वक्त ऑटो की स्पीड कम थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...